बागेश्वर। थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कौसानी स्टेट के नाकुरी तोक निवासी टैक्सी चालक ने बुधवार देर शाम घर के अंदर रस्सी का फंदा बनाकर बल्ली के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब घटना देखी तो उनके पेरों की जमीन खिसक गई। उन्होंने आनन-फानन में रस्सी काट दी और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौसानी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार कौसानी स्टेट के नाकुरी तोक निवासी 39 साल के टैक्सी चालक राजेश आर्या पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने बुधवार की शाम घर के अंदर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अस्पताल की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष गोविंद बल्लभ भट्ट ने कहा कि मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के दो बच्चे हैं और वह टैक्सी चलाकर आजीविका चलाता था।
पांच दिन में दूसरे चालक ने की आत्महत्या
बागेश्वर। जिले में पांच दिन के भीतर दूसरे चालक ने आत्महत्या कर ली है। इससे पहले 20 जून को को दफौट क्षेत्र के बगजीवाला गांव के जेसीबी चालक गोकुल सिंह उर्फ जीवन सिंह (30) पुत्र रतन सिंह ने जहर गटक लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया।