शहीद मुकेश बिष्ट अकादमी उत्तराखंड बनी चैंपियन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय विद्यार्थी खेल कूद महासंघ द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय खेल 2021 महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में आयोजित किये गये। जिसमें आठ राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में शहीद मुकेश बिष्ट अकादमी उत्तराखंड चैंपियन बनी।
शहीद मुकेश बिष्ट अकादमी के कोच सिद्धार्थ रावत ने बताया कि शहीद मुकेश बिष्ट अकादमी उत्तराखण्ड की अंडर-14 टीम ने दिल्ली को 5-0, अंडर 17 वर्ग में चंडीगढ़ को 3-0, अंडर 19 वर्ग में हरियाणा को 2-0 और अंडर 22 वर्ग में पंजाब को 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग में शिवम सिंह रावत ने लाइट वेट सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 200 मीटर दौड़ में शशांक बिष्ट ने रजत पदक जीता। उत्तराखण्ड की टीम ने 8 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य सहित 15 मेडल जीते।