कांग्रेस ने किया चंडिका घाट मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग पर प्रदर्शन
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंडिका घाट मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग पर प्रदर्शन किया। कहा सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है। लेकिन सीमांत जिले के पर्यटक स्थलों को सड़क से जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही। सरकार की बातें केवल चुनावी जुमला बनकर रह जाती हैं। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती के नेतृत्व में रामलीला मैदान के समीप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। खाती ने कहा सुवालेख से झूणी तक 14किमी सड़क काटी गई है। यहां से मंदिर तक महज 4किमी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा। सड़क निर्माण के बाद प्रसिद्ध मंदिर सड़क सुविधा से जुड़ जाता, जिससे सीमांत में पर्यटन व्यवसाय को गति मिलती। लेकिन सरकार की मंशा सीमांत जिले का विकास नहीं है। केवल जुमलेबाजी कर सरकार सीमांत के लोगों को धोखा देते आ रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा रामगंगा नदी में स्वीकृति के सालों बाद भी पुल निर्माण नहीं किया जा रहा। पुल बनने से कनालीछीना व गंगोलीहाट विकासखंड आपस में जुड़ जाता। श्रद्धालुओं को चंडिका घाट सहित पाताल भुवनेश्वर व हाट कालिका पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती। लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र सड़क निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।