कालाबड़ के जल निकासी को पाइप लाइन डालने की मांग
-कालाबड़ वासियों ने नगर निगम महापौर और नगर आयुक्त को लिखा मांग पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के कालाबड़ वार्ड के लोगों ने विगत वर्ष कालिदास मार्ग पर बनी सड़क की नाली को बंद कर जल निकासी के लिए पाइप लाइन डालने की मांग नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर उठाई है।
वार्ड 12 की पार्षद मीनाक्षी कोटनाला के माध्यम से नगर निगम महापौर हेमलता नेगी को दिए पत्र में वार्डवासियों ने कहा कि विगत वर्ष वार्ड के कालिदास मार्ग पर लगभग 90 मीटर लंबी सड़क बनाई गई थी। जिसमें ठेकेदार ने 2 फीट चौड़ी नाली बनाकर जगह-जगह कमजोर सीसी ढक्कनों से ढक दिया गया। इस नाली से होकर घरों का दूषित पानी बहने की बजाय इसी में रूककर दुर्गंध पैदा कर रहा है। जिससे वार्ड में बीमारियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वार्डवासियों ने शीघ्र नाली के स्थान पर पाइप लाइन बिछाने की मांग की है। ज्ञापन में विनोद चंद्र कुकरेती, एसएस बिष्ट, मुकेश नैथानी, विनोद बिष्ट, गोविंद पंत, अनुराग कुकरेती, मधुसूदन पंत, राजेंद्र सिंह रावत, एचएस नेगी, अशोक, बलवीर सिंह रावत, रविंद्र रावत, बीना रावत, वाईएस बिष्ट, आर पी सेमवाल, पार्वती रावत के हस्ताक्षर है।