Uncategorized

11 किलो हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने रुद्रपुर से 11 किलो हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर पढ़किया पीपल पड़ाव केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से हाथी दांत लेकर आए थे। पुलिस चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने 17 मार्च को आठ किलो हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। तस्करों की निशानदेही पर वन विभाग की ओर से हाथी का शव पीपल पड़ाव के जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया था। उस हाथी का दूसरा दांत नहीं था। हाथी दांत की बरामदगी के लिए एसटीएफ की टीम लगातार जांच कर रही थी। तस्करों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ व वन विभाग की ओर से निरीक्षक एसटीएफ कुमांऊ मंडल एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मंगलवार को एसटीएफ व वन विभाग रुद्रपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर स्थित रामपुर रोड काशीपुर से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने एक दांत बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। तस्करों की पहचान करनैल सिंह उर्फ काली निवासी ग्राम झगड़पुरी, गदरपुर जिला उधमसिंहनगर, राजकुमार निवासी ग्राम असमतगंज सरगन खेड़ा अजीबनगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, रविंदर सिंह उर्फ लव गुरू निवासी आरसन पाटसन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और किशन सिंह निवासी बिंदुखत्ता, लालकुंआ नैनीताल के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह हाथी दांत को पढ़किया पीपल पड़ाव केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लेकर आए हैं। हाथी दांत करीब ड़ेढ माह पुराना है। चारों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!