दुकानदार पर जानलेवा हमले के तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार
रुडकी। धनौरी में दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 24 जनवरी की रात को तीन अज्ञात हमलावरों ने धनौरी निवासी दुकानदार राजेश सैनी पुत्र मीर सिंह पर उस वक्त हमला कर दिया था जब वह देर रात ढाबे से अपने घर जा रहा था। हमले में घायल राजेश की हालत गंभीर होने पर उसे रुड़की हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर धनौरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्जकर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी थी। धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि 24 जनवरी को दुकानदार पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया था। पीड़ित के भतीजे संदीप सैनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने हमले के आरोपी शक्ति पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम जंधेड़ा समसपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर व सचिन पुत्र राजकुमार वर्ष निवासी पहानसू थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला,धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री,कांस्टेबल पप्पू कश्यप, सुबोध कुमार पुरोहित, महेंद्र सिंह, विपेन्दर रावत आदि शामिल रहे।