पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की
– पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतकर जताया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बढ़ते रसोई गैस के दाम व पेट्रोल-डीजल के विरोध में पेट्रोल पंप के समीप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेकर आमजन को राहत प्रदान करे।
युवा कांग्रेस के कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन से हम सरकार को जगाना चाहते है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के पुराने दिन सरकार द्वारा वापस दिए जाए जब 65 रूपये लीटर पेट्रोल और 400 रूपये में सिलेंडर मिलता था। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा आज पेट्रोल व डीजल के दाम 100 रूपये तक पहुंचा दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दाम भी 400 से बढ़ाकर 900 तक पहुंचाने का काम केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया गया है। आम जनता ने अच्छे दिनों के सपने के साथ भाजपा को वोट दिया था और सोचा था कि यह बेरोजगारी कम करेंगे, महंगाई कम करेंगे, भ्रष्टाचार कम करेंगे, लेकिन इसके ठीक विपरीत भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया है, बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है, जिससे कि आज आम जनमानस को जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, महानगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पंकज खत्री, विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक सुनील थापा, कांग्रेस नगर महामंत्री सूर्यमणि, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मनीष चौहान, युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव बॉबी बिष्ट, पूर्व छात्र संघ महासचिव विशाल वर्मा, मोहम्मद रिहान, संतोष, प्रमोद रावत, पंकज आदि शामिल थे।