गणित विषय की छूटी परीक्षा दुबारा कराने की अपील
अल्मोड़ा। हाईस्कूल बोर्ड की गणित विषय की परीक्षा छूट जाने के संबंध में ग्राम वसेरा द्वाराहाट निवासी छात्र ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखकर
परीक्षा दुबारा कराने की अपील की। पत्र के माध्यम से छात्र ने अवगत कराया कि बीते 24 जून को परीक्षा केंद्र 2303 आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत बिठोली को अपने
घर से 15 किमी परीक्षा देने गया। लेकिन पैदल मार्ग में भारी बारिश के चलते परीक्षा केंद्र को जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला रणा गांव का गधेरा उफान पर था।
जिसको पार करना संभंव नहीं था। जिसके चलते वह परीक्षा केंद्र में एक घंटा देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा में सम्मलित नहीं हो सका। उन्होंने पत्र के माध्यम से
जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षा दुबारा कराने की अपील की। जिससे उनका भविष्य बरबाद होने से बच सकें।