अल्मोड़ा। इन दिनों जहां एक ओर अल्मोड़ा बाजार में लोग काफी कम संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं। वही दूसरी ओर पल्टन बाजार स्थित आर्मी कैंट
में भारी संख्या में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही। इस कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं। लोग रात से ही सामान खरीदने के लिए कतारों लग रहे हैं।
शुक्रवार को सिद्धिनौला स्थित मंदिर की देखभाल करने वाले हेम थापा ने बताया कि जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से कैंटीन बंद थी। वहीं सोमवार को
90 दिन बाद आर्मी कैंटीन खुलने के बाद से हर रोज काफी संख्या में लोग सामान खरीदने पहुंच रहे हैं। इससे बाजार का रास्ता बंद हो रहा है। ऐसी स्थिति में
बाजार को आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कैंटीन सुबह 8 बजे खुलती है जबकि लोग रात के एक बजे से वहां एकत्रित हो जा रहे हैं।
वहीं सुबह होते-होते इतनी भीड़ उमड़ रही है कि सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। कई-कई बार हाथापाई की नौबत आ जा रही है। इससे गेट के भीतर और
बाहर भारी भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन ने भी शुक्रवार से गेट के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे। लोगों को आसानी से
सामान मिल सके।