डीएम ने दी होली की शुभकामनाएं
-कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टे्रट ऋर्षिपर्णा सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंनें देशावासियों/जनपदवासियों सहित उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को होली के इस पावन पर्व को सौहाद्र्ध, भाईचारे के साथ मनाते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड शासन की गाइडलाईन के अनुरूप सुरक्षित तरीके से मनाते हुए अन्य को इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की। होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाओं के साथ ही सुन्दर गीत भी प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी द्वारा होली के अवसर पर शिशु सदन एवं बालिका निकेतन के बच्चों के लिए गुजिया भिजवाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टे्रट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, कोषाधिकारी अमित सैनी, तहसीलदार सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ दीपशिखा रावत, अध्यक्ष कलेक्टे्रट कर्मचारी संघ राजेन्द्र रावत सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।