भूमि अतिक्रमण के मामले में रेलवे ने फिर नोटिस चस्पा किए,
हल्द्वानी। रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में रेलवे की ओर से एक बार फिर नोटिस चस्पा किए गए हैं। गुरुवार को इंदिरानगर वार्ड-14 में नोटिस चस्पा करने गई टीम का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। रेलवे की ओर से जारी नोटिस में उन्हें 15 दिन में मकान खाली करने को कहा गया है।
गुरुवार सुबह जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेलवे की टीम इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 पहुंची। वहां टीम ने 553 नोटिस चस्पा किए, जैसे ही नोटिस चस्पा करने की खबर स्थानीय लोगों तक पहुंची तो लोगों में रोष फैल गया। पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में लोगों ने रेलवे की टीम के खिलाफ नारेबाजी की और लौटने को कहा। रेलवे टीम के समझाने पर मामला शांत हुआ। टीम ने वार्ड में नोटिस चस्पा किए और जिन लोगों के नाम नोटिस में हैं, उनसे 15 दिन के भीतर मकान खाली करने को कहा गया है। गौरतलब है कि जनवरी में भी रेलवे टीम ने हल्द्वानी स्टेशन पर बोर्ड लगा कर 1581 नोटिस चस्पा किए थे। तब भी उन्हें 15 दिन के भीतर मकान खाली करने को कहा था। हालांकि कई लोग नोटिस के खिलाफ कोर्ट चले गए थे। गुरुवार को रेलवे की टीम के साथ एसडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, असिस्टेंट डिविजन इंजीनियर डीएस धर्मसत्तू, सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं संजय कुमार और केएन पांडे, आरपीएफ थानाध्यक्ष रणदीप कुमार आदि मौजूद रहे।