शिवानंद नौटियाल ने पहाड़ के दूरस्थ गांवों को दी सुविधा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तर प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री स्व. डा. शिवानंद नौटियाल की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव कोठला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्व. नौटियाल की मूर्ति पर पुष्प किए। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान समय में उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।
शुक्रवार को पाबौ विकासखंड के कोठला गांव में ग्रामीणों ने स्व. नौटियाल की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्व. नौटियाल ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। स्व. नौटियाल ने पहाड़ के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जोड़ कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने कहा कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने 100 से अधिक किताबें भी लिखी हैं। जो युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद हैं। सुरेंद्र सिंह नौटियाल ने कहा कि स्व. नौटियाल की स्मृति में मांडाखाल में स्मृतिद्वार व पैतृक गांव में संग्रहालय बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में नथीराम नौटियाल, मीना देवी, आशाराम पंत, बीडी रतूड़ी, नंदराम नौटियाल, शैलजा नौटियाल, बिंद्रा देवी, कमला देवी आदि उपस्थित थे।