उत्तराखंड में कोरोना को मात देने के लिए सीएम ने केंद्र सरकार मांगे इतने टीके
देहरादून। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र से पांच लाख कोरोना वैक्सीन मांगी गई हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड हर्षवर्धन से इसका अनुरोध किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड हर्षवर्धन ने सोमवार को इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फर्मेशन प्लेटफार्म को लांच किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों, कुंभ की चुनौती से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों के लिए राज्य में प्रवेश पर कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए राज्य को पांच लाख वैक्सीन की और जरूरत होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ में केंद्रीय गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फर्मेशन प्लेटफार्म की लांचिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मत्री ड हर्षवर्धन ने कहा कि आईएचआईपी पोर्टल को लांच करने के बाद 33 बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आईएचआईपी पोर्टल के शुरू होने से संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आईएचआईपी के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध कराये गये हैं। इसके लिए एएनएम, आशा और लेब टैक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।