पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 5166
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिससे जिले में मरीजों की संख्या 5161 से बढ़कर 5166 पहुंच गई। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 5166 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 4997 लोग ठीक हो चुके है। जबकि जिले में कोरोना वायरस की वजह से 53 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जनपद में 116 एक्टिव केस है। बेस अस्पताल श्रीकोट में 6 पॉजिटिव मरीज भर्ती है, जबकि बेस अस्पताल कोटद्वार में 46 पॉजिटिव और 89 संदिग्ध मरीज भर्ती है। मंगलवार को उमरावनगर कोटद्वार निवासी 36 वर्षीय महिला, पदमपुर कोटद्वार निवासी 42 वर्षीय महिला, गाजियाबाद मोहन नगर उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय महिला, टिहरी गढ़वाल निवासी 40 वर्षीय महिला, बीरोंखाल ब्लॉक निवासी 70 वर्षीय वृद्ध में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों के कारोना जांच के लिए सैंपल लिये थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।