बागेश्वर। कपकोट पुल बाजार और भराड़ी बाजार को जोड़ने वाला पैदल मार्ग इन दिनों बदहाल हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। समस्या को दूर करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग तहसीलदार से मिले। उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश जोशी के नेतृत्व में शनिवार को तहसीलदार से मिले। उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कपकोट पुल से भराड़ी बाजार को जोड़ने वाला पैदल मार्ग लंबे समय से बदहाल हो गया है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के दिनों में इन गड्ढों से लोगों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर आम लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। मार्ग पर बह रहे नालियों का पानी भी मार्ग पर आ रहा है। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। मांग करने वालों में गोविंद कपकोटी, महेश ऐठानी, सुरेश कांडपाल आदि शामिल थे।