अल्मोड़ा। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के सामने से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। इस मामले में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर लंबे समय से बारबर की दुकान चलायी जा रही है। इस दुकान में पूर्व में काम करने वाले बारबर पर एक महिला से अभद्रता का भी आरोप लगा। जिसका विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी ने विरोध किया था। वहीं पालिका से भी अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन पालिका ने उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में जाने की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी, जिला मंत्री प्रकाश लोहनी, जिला गोरक्षा प्रमुख राजेंद्र कनवाल, जिला सहमंत्री मुकेश बिष्ट, विभाग मंत्री योगेंद्र नयाल प्रमुख रहे।