काफलीगैर क्षेत्र के 25 गांवों की बिजली गुल
बागेश्वर। बुधवार सुबह मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। अंधड़ के कारण बिजली की मेन लाइन के ऊपर चीड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके कारण काफलीगैर क्षेत्र के 25 गांवों की बिजली गुल हो गई है। उधर, अंधड़ के कारण गरुड़ ब्लॉक की बिजली भी बंद करनी पड़ी। अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने से सुबह जिले के गरुड़ ब्लॉक के सभी गांवों की बिजली आर्पूित ठप हो गई। ऊर्जा निगम को लंबा शटडाउन लेना पड़ा। हालांकि इस दौरान कौसानी और नगर क्षेत्र की बिजली सुचारु रही। वहीं, काफलीगैर तहसील के खरेही बिजली लाइन पर चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है। ऊर्जा निगम के अनुसार तार और पोल टूट गए हैं। इसके अलावा जंफर जल गए हैं और ट्रांसफार्मर में भी स्र्पािकंग हुई है। जिसके कारण क्षेत्र के 25 गांवों की आर्पूित ठप हो गई है। ऊर्जा निगम के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। लेकिन बीच में फिर अंधड़ चलने से काम प्रभावित हो रहा है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। देर शाम तक आर्पूित सुचारू होने की उम्मीद है। उधर, अंधड़ के कारण कपकोट और कांडा क्षेत्र में भी चीड़ के पेड़ गिरने की सूचना है। लेकिन अभी तक किसी भी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं है। दूसरी ओर, जिले के कई जंगल आग से धधक रहे हैं। वन विभाग के आग बुझाने के प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं।