जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर चल रहे धरना
प्रदर्शन को छ: माह के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
की।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना
गुरूवार से शुरू किया गया था। मानव संसाधन मंत्रालय को केवी कीे मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया है। केंद्रीय
विद्यालय पूर्व सैनिकों की ही नहीं, बल्कि पूरे कोटद्वारवासियों की मांग है। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने से बच्चों को
कम फीस में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से केन्द्रीय विद्यालय के लिए बजट जारी करने की मांग
की है। ताकि चिन्हित भूमि पर केन्द्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि छ: माह के
लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है, यदि छ: माह में केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा
तो जनवरी 2021 में फिर से आंदोलन शुरू किया जायेगा। पूर्व सैनिकों ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल तीन वर्ष
पूरा हो गया है, लेकिन कोटद्वार में विकास कार्य धरातल पर नहीं दिख रहे हैं। धरना देने वालों में कैप्टन सीपी
डोबरियाल, अनूप बिष्ट, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल
आदि शामिल थे।