जेके सुपर सीमेंट ने किया कारोना वारियर को सम्मानित
हरिद्वार। जेके सुपर सीमेंट की और से कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने किया। जिसमें कोरोना काल मे गरीब लोगों की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन हरिद्वार के युवा समाजसेवी अंकित राठौर और उनकी टीम को कोरोना काल मे लोगो की मदद करने और समाजिक कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर ओर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। अंकित राठौर पूर्व में जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकर संगठन युवा मोर्चा के पद पर भी रह चुके है और वर्तमान में राष्ट्रीय बजंरग दल में सक्रिय है। अंकित राठौर के साथ उनकी टीम के विवेक वर्मा, मोहित गोस्वामी, पंकज नागर को जेके सुपर सीमेंट द्वारा सम्मानित किया गया। अंकित राठौर ने जेके सुपर सीमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना फिर से विकराल रूप लेता है नजर आ रहा है। जिससे महामारी का खतरा बढ़ गया है। हरिद्वार में महाकुम्भ का माहौल चल रहा है। ऐसे में सभी को मास्क ओर सेनिटाइजर का इस्तमाल करना चाहिए और कम से कम 6 फुट दूरी जैसे नियमों का पालन करना चाहिए।