जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बीएसएनएल कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया है। कर्मियों का
कहना है कि लंबे समय से मांगों को लेकर ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बावजूद उनकी मांगों को गंभीरता
से नहीं लिया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बीएसएनल का फोर जी रॉल आउट करना बंद न करने, बीएसएनएल पुनरूद्धार पैकेज में दिए
आश्वासनों को लागू करने, कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एलआईसी और सोसायटी ड्यूज को फौरन जमा करने, ठेका
श्रमिकों की छंटनी नहीं करने और उन्हें तत्काल वेतन दिए जाने, बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन द्वारा उठाई गई
नॉन-एक्जीक्यूटिवों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उक्त मांगों को लेकर बीएसएनएल इंपलाइज
यूनियन जिला श्रीनगर के बैनर तले कर्मियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। मांग करने वालों में यूनियन के परिमंडल
अध्यक्ष जीपी काला, जिला अध्यक्ष एमएम सती, सचिव रामभगत सिंह, आरएस बिष्ट, मोहन सिंह कंडियाल आदि मौजूद
रहे।