29 जून को कोरोना की चुनौतियों पर सांख्यिकी विशेषज्ञ करेंगे मंथन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बीते तीन महीने से चले आ रहे कोरोना काल के दौरान सांख्यिकी विशेषज्ञों के सम्मुख आई चुनौतियों
और उनके समाधान के लिए देश के जाने-माने सांख्यिकी विशेषज्ञ मंथन करेंगे। इसके लिए गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर
के सांख्यिकी विभाग द्वारा 29 जून को वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओके बेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर
आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय वेबिनार की शुरुआत बतौर संरक्षक गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल
द्वारा किया जाएगा। एम्स भटिडा के कम्युनिटी मेडिसन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. भोलानाथ सेमीनार के मुख्य वक्ता
हैं। गढ़वाल विवि स्कूल ऑफ साइंस के डीन प्रो. आरसी डिमरी, टिहरी परिसर में सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीएस
सिंह, गढ़वाल केंद्रीय विवि सांख्यिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. लाखन सिंह, डॉ. अंकित कपरवाण, डॉ. जगदीश
पुरोहित, डीएवी कालेज दून की सहायक प्रोफेसर डॉ. रेनुका रावत वेबिनार की आयोजन कमेटी के प्रमुख सदस्य हैं।