नैनीताल। तीन किशोरियों के बीच हुए विवाद के बाद एक किशोरी ने नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि
पुलिस मौके पर पहुंच गई और किशोरी को बचा लिया गया। बताया जा रहा है मामूली बात पर तीनों में बहस हो गई
थी।जानकारी के अनुसार शनिवार को ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप तीन किशोरियों में किसी बात को
लेकर झगड़ा हो रहा था। मामूली कहासुनी के बाद वह एक-दूसरे को झील में कूदने की धमकी देने लगी। राहगीरों ने
इसकी सूचना तत्काल तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना पर चीता पुलिस के शिवराज सिंह राणा मौके पर पहुंचे। लेकिन
तब तक एक किशोरी ने झील में छलांग दी थी। जबकि दो किशोरियां झील किनारे खड़ी थीं। पुलिस ने किसी तरह
किशोरी को झील से बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला तीनों किशोरियां आपस में एक-दूसरे से प्रेम करती हैं। इसी
बात को लेकर बहस हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने किशोरियों के परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है दो
किशोरियां नैनीताल जबकि एक किशोरी भवाली में रहती है। पुलिस ने तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।