सल्ट उप चुनाव मिशन में भाजपा ने झोंकी ताकत
-15 अप्रैल को सल्ट में हुंकार भरेंगे सीएम तीरथ और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा
देहरादून। भाजपा ने सल्ट उप चुनाव मिशन में ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 अप्रैल को सल्ट में हुंकार भरेंगे। उधर, भाजपा ने दो सांसदों व दो मंत्रियों को मंडल पालक की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। सल्ट उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, भाजपा ने भी अपनी रणनीति बढ़ा दी है। सीएम तीरथ रावत कोरोन संक्रमित होने के वजह से पार्टी प्रत्याशी महेश जीना के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 को विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं करेंगे। उनके साथ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी रहेंगे। सीएम सचिवालय के एक अफसर ने इसकी पुष्टि की है। उधर, भाजपा ने सल्ट विस क्षेत्र के पांचों मंडलों में बड़े नेताओं को मंडल पालक की जिम्मेदारी दे दी है। सांसद अजय भट्ट को मछोड़, अजय टम्टा को मानीला, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को सल्ट, राज्यमंत्री धन सिंह रावत को स्याल्दे व वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा को चित्रकूट मंडल में रणनीति बनाने की जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने विस क्षेत्र के बूथों पर संयोजक व प्रभारी भी बनाए हैं।
गौतम व कौशिक भी जाएंगे: भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रांतीय अध्यक्ष मदन कौशिक 13 अप्रैल से सल्ट में डेरा डालेंगे। गौतम 13 व 14 जबकि कौशिक 13 से 15 अप्रैल तक सल्ट विस क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाएंगे।