चम्पावत। डॉ. लीलाधर सरस्वती विद्यामंदिर कर्णकरायत में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की बेहतरी पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी की देखरेख में आयोजित सम्मेलन में का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र से आई तमाम महिलाओं ने विचार रखे। अध्यक्ष विष्णु दत्त मुरारी, कोषाध्यक्ष विनोद ढेक, व्यवस्थापक नरेश करायत ने नए सत्र के बारे में अपने विचार रखे। इस मौके पर नरेश फत्र्याल, सीमा फत्र्याल, काजल फत्र्याल, नेहा गड़कोटी, सुरेश पंत, प्रकाश राम, बेनी प्रसाद, कैलाश सिंह, हरीश जोशी आदि रहे।