पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वैक्सीनेशन महोत्सव: 132 में से केवल 31 केन्द्रों पर ही हुआ टीकाकरण

Spread the love

दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल टीकाकरण केंद्र पर दूसरे दिन भी नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर जनपद पौड़ी गढ़वाल में 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने के लिए महोत्सव चलाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने वैक्सीन लगाने वालों को प्रोत्साहन के रूप में फूलों का गुलदस्ता दिया ताकि जनपद में अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र में पहुंचे। किन्तु जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में बनाए गये 132 टीकाकरण केंद्रों में से महोत्सव के दौरान सोमवार को 31 टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन किया गया। शेष केंद्र खाली पड़े रहे। जिले का कोरोना प्रबन्धन उन केंद्रों में भी वैक्सीन समय पर नहीं पहुंचा पा रहा है, जहां पहले ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में जिलाधिकारी की पहल को जिला कोरोना प्रबन्धन पलीता लगा रहा है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Vaccination-PDF-3.pdf” title=”Vaccination PDF-3″]
सोमवार को दुगड्डा ब्लॉक के बेस अस्पताल सहित छ: टीकाकरण केंद्रों कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जबकि पौखाल टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस केंद्र पर मंगलवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
दुगड्डा ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा, पौखाल, लालपानी, कलालघाटी सहित कोविड केयर सेंटर कौड़िया और मोटाढाक इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। गत रविवार को बेस अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में ही लोगों को वैक्सीन लग पाई थी, जबकि अन्य केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने के कारण लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। गत रविवार को लोग सुबह होते ही टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच गये थे। सुबह सात बजे से पहले ही स्वास्थ्य केंद्र लालपानी, पौखाल, कलालघाटी, कोविड केयर सेंटर कौड़िया, मोटाढाक इंटर कॉलेज केंद्र में लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच गये थे। करीब दो घंटे लाइन में खड़े होने के बाद लोगों को जानकारी मिली की वैक्सीन खत्म हो रखी है। जिस कारण लोग मायूस होकर घर लौट गये थे। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है। वहीं दुगड्डा ब्लॉक के नोडल प्रभारी डॉ. शैलेश शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन पहुंच गई है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा, लालपानी, कलालघाटी सहित कोविड केयर सेंटर कौड़िया और मोटाढाक इंटर कॉलेज केंद्र में वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य केंद्र पौखाल टीकाकरण केंद्र में सोमवार को वैक्सीन देर से पहुंचने की वजह से वैक्सीन नहीं लग पाई, मंगलवार से केंद्र में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोई भी नुकसान नहीं है। टीकाकरण के बाद भी लोगों का मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग
कोटद्वार।
उत्तराखण्ड आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा ने भारत सरकार से उत्तराखण्ड में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में भेजने की मांग की। साथ ही टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि कम समय में अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, प्रवेंद्र सिंह रावत, राजाराम अंथवाल, प्रवेश चंद्र नवानी, विजय ध्यानी, सुरेश पटवाल, दर्शन सिंह नेगी, सुमंत भट्ट, पुष्कर रावत, विजय कंडारी, अनुसुया सेमवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *