डायवर्जन के कारण हाईवे पर नहीं रहा वाहनों का दबाव
रुडकी। सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ के शाही स्नान के लिए पहले ही रूट डायवर्जन किया गया था। जिसके चलते नारसन से लेकर रुड़की तक यातायात का दबाव कम देखा गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले के दौरान शाही स्नान का आयोजन हरिद्वार में किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले वाहनों को पहले ही डायवर्जन रूट से हरिद्वार भेजने की तैयारी पुलिस द्वारा की गई थी। फलौदा से रूट डायवर्ट किया गया था। जिसके चलते नारसन से लेकर रुड़की तक वाहनों का दबाव काफी कम रहा। महाकुंभ के शाही स्नान में भाग लेने के लिए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा देश के अन्य राज्यों से पहुंचे। पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया। जिसमें बिना मास्क के यात्रा कर रहे यात्रियों को फेस मास्क उपलब्ध कराए गए। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल बिष्ट ने बताया कि यातायात व्यवस्था को चाक- चौबंद रखने के लिए पहले ही व्यवस्था की गई थी। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया कि पिछले दो दिनों में कोतवाली क्षेत्र में करीब 200 से अधिक लोगों के चालान किए जा चुके हैं।
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान: कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली ने लोगों को फेस मास्क वितरित किए। उन्हें बताया गया कि बिना फेस मास्क के यदि वह घूमते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने लोगों को कोविड के खतरों को लेकर भी आगाह किया।