खुंडेश्वर मेले का शुभारंभ, भरतवाण की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ में खुंडेश्वर मेले का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। मेले के पहले दिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने जागरों व भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मेले के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। इस दौरान स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। मंगलवार से पाबौ में तीन दिवसीय खुडेश्वर मेले का शुभारंभ हुआ।
मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेले के आयोजन के लिए हर वर्ष 5 लाख की धनराशि दिए जाने की घोषणा की। डॉ. रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण के लिए जरूरी है। उन्होंने समिति की ओर से मेला आयोजित करवाने पर खुशी जताते हुए इसे निरंतर जारी रखने की बात कही। मेले के पहले दिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शिवजी कैलाश रदिना, माता भवानी जागरों व वमोहना तेरी मुरली बाजी आदि लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। भरतवाण की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमें। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, नरेंद्र सिंह रावत, गेंदालाल, आशुतोष पोखरियाल, पुष्पा देवी, सुरेंद्र नौटियाल, कर्मवीर भंडारी, सुधीर रावत, मातबर चौहान, जयप्रकाश रौथाण, विमल नेगी, दीपेश्वरी कठैत, धनबीर नेगी, विवेक नेगी, विक्रम भंडारी आदि शामिल थे।