पिथौरागढ़। नगर के एक होटल में जुआ खेलते पांच जुआरियों को पुलिस ने1.68लाख की नगदी के साथ पकड़ा है।
कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के एक होटल में छापा मारा। जहां पर कमलेश जोशी, भूपेंद्र सिंह,
त्रिभुवन सिंह, महेश कुमार, मोहन भट्ट जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से ताश की गड्डी व 1 लाख 68 हजार की
नगदी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 144/2020, 3/4/7, 269/270 व 51(बी) के तहत मुकदमा दर्ज
कर लिया। टीम में वरिष्ठ एसआई महेश चन्द्र, एसआई धीरज टम्टा, दीपक पंत, संजय सिंह रावत, देशराज सिंह, कुबेर
सिंह, अरविंद कुमार शामिल रहे।