संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने किया विषाक्त का सेवन, मौत
चम्पावत। बनबसा में सोमवार देर रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ गटक लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ग्राम नोगमापकड़िया, थाना सनगड़ी जिला पीलीभीत निवासी 40 वर्षीय सद्दन उर्फ गुड्डू बनबसा में कुछ वर्षों से किराए के कमरे में रह रहा था। उसका परिवार पीलीभीत में ही रहता है। बताया जा रहा है कि गुड्डू बनबसा में ही मजदूरी करता है। सोमवार देर रात उसने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने 108 में सूचना दी जिसके बाद युवक को टनकपुर संयुक्त अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। डॉ. मानवेंद्र प्रताप शुक्ला ने बताया कि युवक के अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। एसआई राम सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।