नर्सिंग कालेज पौड़ी की तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नर्सिंग कालेज पौड़ी में तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित एक छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिया गया है। जबकि दो छात्राओं व एक स्टाफ को आइसोलेट कर लिया गया है। वहीं कालेज में समस्त छात्र-छात्राओ व स्टाफ का कोविड टेस्ट कर लिया गया है।
पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर डोभ-श्रीकोट के समीप स्थित नर्सिंग कालेज पौड़ी में अध्ययनरत तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है। कालेज की प्राचार्य मनीषा ध्यानी ने बताया कि कुछ दिनों पहले तीन छात्राओं का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर ले जाया गया। जहां उनका कोविड टेस्ट भी हुआ। अब उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। साथ ही एक स्टाफ भी संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित एक छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिया गया है। जबकि दो छात्राओं को छात्रावास और स्टाफ को घर में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रधानाचार्य ध्यानी ने बताया कि छात्राओं व स्टाफ के संक्रमित पाए जाने पर कालेज में अध्ययनरत 60 छात्र-छात्राओं व स्टाफ में शामिल 20 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। सभी को कोरोना के नियमो का पालन सख्ती से किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।