Uncategorized

रोजेदारों ने अदा की जुमे की नमाज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज उपनगरी ज्वालापुर की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी। जुमा मस्जिद में नमाज अदा कराते हुए हाफिज अहमद हसन ने कहा कि खुदा की इबादत में रोजेदार को अपना कीमती वक्त लगाना चाहिए। रोजा पूरे शरीर का होता है। गलत चीजों से किनारा करते हुए खुदा की इबादत में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। एक नेकी के बदले सत्तर नेकियां खुदा अपने बंदों को अता फरमाते हैं। मण्डी की मस्जिद के हाफिज कुतबुदीन ने फरमाया कि रोजेदार को अपने शरीर पर नियंत्रण रखना चाहिए। अपनी जुबान से किसी भी प्रकार की गलत बातें ना निकालें। उन्होंने कहा कि पांचों वक्त की नमाज के साथ तरावीह की नमाज भी अदा करें। रोजा प्रत्येक बालिग पर फर्ज है। रोजे का नियमों का पालन करते हुए गरीब मिस्कीनों की मदद करें। मदीना मस्जिद के हाफिज मेहताब अली ने कहा कि रोजे में बुराईयों का परित्याग कर अपने खुदा की इबादत में वक्त बिताएं। कुरान पाक की तिलावत करते रहें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक समय यदि इबादत में बितेगा तो फालतू की चीजों से भी रोजेदार बचा रहेगा। मदरसा अरबिया दारूल उलुम रशीदिया की और से सभी को जुमे की मुबारकबाद देते हुए मौलाना मौहम्मद आरिफ ने कहा कि नेक बंदे की इबादत खुदा के दरबार में अवश्य कबूल होती है। खुदा की ओर से माहे रमजान का मुबारक महीना रोजेदार को अता फरमाया गया है। जितनी भी नेकियां कमानी हों तो इस महीने रोजेदार खुदा की इबादत में मशगूल रहे। उन्होंने रोजेदारो से अपील करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नमाज के वक्त मूंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। घरों से बाहर निकलने से पहले सभी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। मस्जिदों में नमाज अदा करने वाले नमाजियों को अवश्य ही मास्क का ध्यान रखना होगा। कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। अपने रब से नमाजें पढ़कर कोरोना मुल्क से समाप्त हो इसकी भी दिल से दुआएं करें। मौलाना आरिफ ने जुमा पढ़ने के लिए पहुंचे नमाजियों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित कर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस दौरान रोजेदारों ने अन्य नमाजियों को भी मास्क वितरित कर प्रेरित किया। इस अवसर पर हाजिफ मौहम्मद उस्मान, मास्टर साजिद हसन ने रोजेदारों से प्रत्येक नमाज व जुमे की नमाज अदा करने के दौरान मास्क लगाए जाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!