10वीं की निरस्त और 12वीं की परीक्षा हो सकती है स्थगित,मुख्य सचिव को भेजाप्रस्ताव
देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की चार मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा को निरस्त एवं 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है। शिक्षा सचिव आरमीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक इस संबंध में मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया है। शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कोविड-19 की वजह से सीबीएसई, आईसीएसई और कई राज्यों की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित हो सकती हैं। शिक्षा सचिव आरमीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक सीबीएसई की तर्ज पर इन परीक्षाओं को निरस्त एवं स्थगित करने की सिफारिश की गई है।
इसमें 10वीं के बच्चों को पिछले पर्फोरमेंस के आधार पर पास माना जाएगा। जबकि 12वीं के छात्रों की परीक्षा के लिए स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद अगल से परीक्षा तिथि तय की जाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड की 10 और 12वीं की परीक्षा में दो लाख 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीत हैं। इसमें 10वीं में 148355 एवं 12वीं में 122184 परीक्षार्थी पंजीत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इनकी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।