छात्रों ने की गढ़वाल विवि की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग
-कहा बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल विवि के छात्रों ने परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है।
छात्रों का कहना है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लेकिन गढ़वाल विवि अभी भी परीक्षाएं करा रहा है। जिससे छात्रों में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है।
इन दिनों गढ़वाल विवि की सेमेस्टर परीक्षाए शुरू हो गई हैं। जबकि विवि में काफी लंबे समय से ऑफ लाइन कक्षाएं संचालित हो रही है। छात्र अतुल सती, महेश कुमार आदि का कहना है कि जब विवि प्रशासन से कक्षाओं के संचालन की मांग की जा रही है तो विवि प्रशासन कोरोना संक्रमण की संभावनाओं की बात कह रहा है। छात्रा दीपिका का कहना है कि विवि कक्षाएं तो संचालित नहीं कर रहा है। लेकिन परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। जबकि सभी शैक्षणिक संस्थाओं ने कोरोना संक्रमण की स्ंभावनाओं को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लेकिन गढ़वाल विवि में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। विवि में देश भर से छात्र परीक्षा देने आ रहे हैं। जिससे विवि के छात्रों में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है। छात्रों ने विवि प्रशासन से परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग की है।