जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की ओर से जारी आदेशों का रविवार को कोटद्वार
बाजार में पूरी तरह से पालन हुआ। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के आदेश पर रविवार को कोटद्वार बाजार पूरी तरह से बंद
रहा। केवल सब्जी, दूध और दवाई की दुकानें खुलीं।
डीएम ने रविवार को बाजार बंद रखने का पूर्व में आदेश दिया था। आदेश के चलते रविवार को कोटद्वार के बाजार
बंद रहे। पुलिस की ओर से बाजार में निरंतर गश्त जारी रही। मेडिल स्टोर, दूध व सब्जी की दुकानें खुली रहीं। सुबह के
समय तो अधिकांश मेडिकल स्टोर बंद रहे। मेडिकल संचालकों ने प्रशासन के आग्रह पर सेनेटाइज के दौरान मेडिकल
स्टोर बंद करने का निर्णय लिया है। पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी पुलिस टीम
के साथ बाजार का जायजा लेते रहे। रविवार को झण्डाचौक, बदरीनाथ मार्ग, गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड,
देवी रोड, पटेल मार्ग पर दुकानें बंद होने की वजह से सन्नाटा पसरा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने
बताया कि रविवार को दूध, मेडिकल स्टोर, सब्जी आदि जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानें को बंद रखा गया है।
(फोटो संलग्न है)
कैप्शन06: झण्डाचौक के पास बाजार बंद होने से दुकानों पर लटके हुए ताले।