एनएच पर आया हाथियों का झुंड, लगा जाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य हाथियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। शनिवार देर सांय
करीब नौ हाथियों का झुण्ड जंगल से निकलकर डीएफओ कार्यालय के पास सड़क आ गया। जिस कारण सड़क के दोनों
ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद जब हाथी सड़क से हटे तो ही राजमार्ग पर यातायात सुचारू
हुआ।
लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों को हाथियों का कॉरीडोर कहा जाता है। इन जंगलों से होकर हाथियों से झुंड
राजाजी नेशनल पार्क व कार्बेट टाइगर रिजर्व के मध्य आवाजाही करते हैं। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग
आरक्षित वन क्षेत्र से गुजर रहा है और आए दिन इस मार्ग से होकर हाथियों से झुंड पानी पीने खोह नदी में उतरते हैं।
शनिवार देर सांय करीब सात बजे नौ हाथियों का झुण्ड जंगल से सड़क के रास्ते खोह नदी में पानी पीने चला गया। इस
सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हो गये। जब हाथियों का झुण्ड खोह नदी में गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके
बाद ही मार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया। वन अधिकारियों ने सवारियों और वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी
हाथी सड़क पर आए, उस पर पत्थर कतई न फेंकें। हाथी को चुपचाप जंगल या नदी की ओर जाने दें। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन07:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *