हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने सरकार से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने की मांग की है। राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने बताया कि कोरोना संक्रमण चरम पर है। ऐसी स्थिति में विद्यालय खुले रहेंगे तो निश्चित रूप से बच्चों के संक्रमित होने की संभावना है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश देने चाहिए और विद्यालयों को भौतिक रूप से बंद कर देना चाहिए। बढ़ते संक्रमण में हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उन्होंने सरकार से तत्काल विद्यालयों को भौतिक रूप से बन्द करने के निर्देश देने की मांग की है, ताकि बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ्य रह सकेंगे।