अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश
विकासनगर। विकासनगर बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। मंगलवार तड़के तीन बजे से लेकर आठ बजे तक दोपहर में बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक बिजली की अघोषित कटौती रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय बिजली की आपूर्ति बंद रहने से शहर से लेकर गांवों लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। विकासनगर बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही। आये दिन पांच से सात घंटे की क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। खासकर सुबह के समय बिजली गायब होने के साथ जलापूर्ति भी ठप रहती है। जबकि दोपहर के समय गर्मी के मारे लोगों को बिजली पानी के न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार तड़के तीन बजे विकासनगर और आसपास के चार दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल होने के बाद आठ बजे तक आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। सुबह पांच बजे से आठ बजे तक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन बिजली की आपूर्ति ठप रहने से पानी की आपूर्ति भी ठप रही। वहीं दोपहर बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक विकासनगर बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। दोपहर में गर्मी के मारे जहां लोग घरों और दुकानों से बाहर नहीं निकल पाए। वहीं घरों व दुकानों में बिना हवा पानी के रहना लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा। पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय गुप्ता, अमिताभ अनिरुद्ध, राजेश शर्मा आदि का कहना है कि बिजली कटौती से भारी परेशानी हो रही है। ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज कंडवाल का कहना है कि हवा तूफान के कारण ढकरानी पावर हाउस में ब्रेकडाउन होने के कारण आपूर्ति बंद हुई। जिसे ठीक करने के बाद आपूर्ति सुचारु कर दी गयी है।