नई टिहरी। चंबा ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी डीपी चमोली को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शिक्षक संघ भी वीडीओ के समर्थन में उतर गया है। संघ पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चंबा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी डीपी चमोली ने नई टिहरी कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि अमित रतूड़ी नाम के एक युवक ने सांसद निधि के तहत एक कार्य किया था, जिसके बाद उसे पूरा भुगतान कर दिया गया था। लेकिन पिछले एक माह से अमित रतूड़ी, संजय मैठाणी और भूपेंद्र रावत नाम के तीन व्यक्ति उसे धमकी दे रहे हैं और दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति कह रहे हैं कि उसका वीडियो उनके पास है, जिसे वह वायरल कर देंगे। वहीं, इस मामले में चंबा के ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी ने भी कहा कि वीडीओ अपने को बचाने के लिए उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को इस मामले में राजकीय शिक्षक संघ टिहरी भी वीडीओ के समर्थन में उतर गया है। संघ अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। संघ के प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में राजनीति का स्तर गिर रहा है। अगर जनप्रतिनिधि इस तरह ब्लैकमेलिग में उतरेंगे, तो समाज में सही संदेश नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।