पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 350 लोगों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सख्ती से निपट रही है। गत मंगलवार को पुलिस ने बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले 350 लोगों के चालान काटे। साथ ही यातायात नियम तोड़ने पर 75 वाहन चालकों के चालान किये। पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से तभी रोका जा सकता है, जब सख्ती से कोविड गाइन लाइन का पालन होगा।
कोरोना की दूसरी लहर जनपद पौड़ी गढ़वाल के पौड़ी शहर, श्रीनगर, स्वर्गाश्रम शहर के साथ ही कोटद्वार में भी तेजी से फैल रही है। पुलिस ने कोविड लाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर बिना मास्क पहनने वाले और सामाजिक दूरी का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद भी कई लोग बिना मास्क पहने ही बाजार में घूम रहे है। पुलिस की सख्ती केवल शहर में ही देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में तो लोग बिना मास्क पहने खुल्लेआम घूमते हुए आसानी से दिखाई देगें। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ पुलिस भी सख्त हो चुकी है। कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का अभी भी कई लोग गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। आलम ये है कि कई लोग अब मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं समझ रहे, हालांकि प्रशासन इसको लेकर सख्त हो चुका है। कोटद्वार पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान करने के साथ-साथ उन्हें मास्क भी वितरित कर रही है। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बिना मास्क पहने सड़कों पर टहल रहे लोगों के पुलिस लगातार चालान कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गत मंगलवार को बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे करीब 350 लोगों के चालान किये। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने पर 75 वाहन चालकों के एमवीएक्ट के तहत चालान किये। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पुलिस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को दो गज की दूरी, घर से बाहर बिना कार्य नहीं जाने व बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलता है को लेकर जागरूक कर रही है।