विकास कार्यों व स्वास्थ्य सेवाओं में नहीं आने दी जायगी कमी
कोरोना महामारी से एकजुट होकर लड़ने का किया आह्वान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एंव स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि कोविड का प्रकोप
लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन अपनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए कई बार स्थलीय निरीक्षण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलिफोनिक आदि के माध्यम से उक्त कार्यों की गुणवत्ता और गति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राज्य मंत्री ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी स्कूलों को पांच लाख रूपये की लगात से रंग रोगन, मरम्मत आदि कार्य हेतु दिए जा रहे हैं। उन कार्यों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। साथ ही प्रत्येक गांव तक रोड पहुंचाने की मुहिम गतिमान है और श्रीकोट में बनने वाले स्टेडियम, श्रीनगर में बनने वाले रैन बसेरा के पास नैथाना मोटर पुल, जीएण्डटीआई में चलने वाले रेलवे का कार्य, भक्तियाना में बनने वाले अस्थाई एनआईटी परिसर सहित विभिन्न कार्य हैं जो कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण सभी का स्थलीय निरीक्षण नहीं हो पा रहा है लेकिन जिन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण नहीं हो पा रहा है उन कार्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और फोन आदि के माध्यम से उन कार्यों की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि उक्त कार्यों की गति और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कोरोना से संबंधित नियमों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा और साथ ही बताया कि ऐसी महामारी के समय में एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय एक-दूसरे का सहयोग करने की आवश्यकता है। जिससे सरकार सभी के साथ मिलकर कोरोना जैसी महामारी को समाप्त कर सके।