जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति की पहल पर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब योग प्राणायाम की
गूंज होने लगी है। विश्वविद्यालय के योग विभाग के शोध छात्र विनीत पोस्ती विभाग के अन्य सहयोगी वरिष्ठ छात्रों के
साथ थलीसैंण क्षेत्र में योग प्राणायाम शिविर लगाकर लोगों को योग प्राणायाम के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इसी अभियान के तहत सोमवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों की यह टीम जब सुबह-सुबह
थाना थलीसैंण परिसर पहुंची तो पुलिस कर्मी भी भौंचक्के रह गए। विनीत पोस्ती ने थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल को बताया
कि सभी पुलिस कर्मियों को थाना परिसर के मैदान में बुलाए उन्हें योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देना था। जिस पर सभी
पुलिस कर्मियों ने मनचित लगाकर योग प्राणायाम का प्रशिक्षण लिया। गढ़वाल विवि योग विभाग के शोधार्थी विनीत
पोस्ती ने थानाध्यक्ष थलीसैंण को बताया कि वह गांव-गांव, घ-घर योग प्राणायाम का परचम लहराते हुए इसे लोगों की
दिनचर्या में शामिल करवा रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में योग विभाग के छात्रों ने
आकर सराहनीय पहल की है।