बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना के 4368 केसों के साथ 1़51 लाख के पार पजिटिव,44 की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर राज्य में 4368 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 51 हजार को पार कर गया है। जबकि राज्य के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35 हजार आठ सौ के पार पहुंच गया है। रविवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 1670 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार जिले में संक्रमितों की संख्या 1144 रही। कोराना संक्रमण से रविवार को 44 लोगों की जान चली गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 2146 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 46, चमोली में 43, चंपावत में 100,नैनीताल में 438,पौड़ी में 390,पिथौरागढ़ में 72,रुद्रप्रयाग में 64,टिहरी 110, यूएसनगर में 200 और उत्तरकाशी जिले में 49 कोरोना पजिटिव केस सामने आए हैं। चिंता की बात है कि प्रदेश में रिकवरी दर घटकर 72 फीसदी पहुंच गई है।
राज्य में बढ़ते संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई। इसमें से 60 देहरादून, 10 हरिद्वार, 41 नैनीताल, चार पौड़ी, 16 उत्तरकाशी जबकि 15 कंटेनमेंट जोन यूएस नगर में बनाए गए हैं। रविवार को राज्य के सभी जिलों से मिलाकर कुल 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 38 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई। 30 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए यूएस नगर में चार नए डेडिकेटेड कोविड हस्पीटल बनाए हैं। सचिव स्वास्थ्य ड पकंज पांडेय की ओर से रविवार को इसके आदेश किए गए। एसएच उल्टी स्पेशलिटी हस्पिटल सितारगंज, सिद्घि विनायक हस्पिटल काशीपुर, गहतोड़ी हस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर और केवीआर हस्पीटल काशीपुर को डेडिकेटेड कोविड हस्पिटल बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!