रुद्रप्रयाग में हाईवे पर बार-बार लगता रहा जाम
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते नगर में रविवार को कई बार जाम लगता रहा। हालांकि पुलिस द्वारा वाहनों को नियमित ढंग से आवाजाही कराने पर जाम खुलता रहा। कुछ देर में पेट्रोल पंप से मुख्य बाजार तक वाहनों की कतारें लगती रहीं।
कोविड के चलते भले ही रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहा किंतु सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दी। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा अन्य शहरों से भी वाहनों की आवाजाही सुबह से ही बनी रही। वहीं लोकल वाहन भी खूब चलते रहे। इस कारण मुख्य बाजार में 12 बजे तक कई बार जाम लगता रहा। केदारनाथ तिराहे पर यातायात एवं रेगुलर पुलिस द्वारा वाहनों का सुनियोजित ढंग से संचालन किया गया। इसके चलते कुछ ही देर में जाम खुलता रहा। पुलिस द्वारा गौचर चमोली से आने वाले वाहनों के साथ ही रुद्रप्रयाग से ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को रोटेशन पर छोड़ा गया जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। शादी-विवाह के साथ ही अपने गतंव्य को जाने वाले लोगों को जाम के चलते परेशानियां भी उठानी पड़ी। वहीं लोगों ने कार्यदायी संस्था को सड़क कटिंग के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करने की भी मांग की।