पुलिस ने किये मास्क के 450 और एमवीएक्ट के 136 चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करने को तैयार नहीं है। पुलिस कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालोें का चालान भी काट रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग मास्क पहनने को तैयार नहीं है।
पुलिस की विभिन्न टीमें कोतवाली क्षेत्र में अभियान चला रही है। अभियान के दौरान मास्क न पहनने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गत सोमवार को पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 450 लोगों के चालान काटकर करीब 90 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 136 वाहनों के भी चालान काटे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि गत सोमवार को अभियान के दौरान मास्क न पहनने वाले 450 और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 136 वाहनों के चालान काटे गये। कोतवाल ने जनता से शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।