पौड़ी गढ़वाल में अगले हफ्ते से मिलने लगेगी दो माह की मुफ्त राशन
-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व अंत्योदय कार्ड धारक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड संक्रमण काल को देखते हुए सरकार ने सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों में दो माह का राशन नि:शुल्क वितरित करने का निर्णय लिया है। उक्त राशन गोदामों में पहुंचनी शुरू हो गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि मई माह के दूसरे पखवाड़े और जून माह में यह राशन वितरित कर दी जाएगी।
जनपद के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अंत्योदय कार्ड धारकों को दो माह मुफ्त राशन दी जाएगी। जिसके तहत उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल शामिल हैं। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान मई से नवंबर पांच माह तक सभी उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया था। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि उक्त राशन जनपद के गोदामों के पहुंचनी शुरू हो गई है। मई माह के दूसरे पखवाड़े से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व अंत्योदय योजना के उपभोक्ताओं को यह राशन वितरित करनी शुरू कर दी जाएगी। कोहली ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। विभाग उपभोक्ताओं तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।