कोरोना से एक ओर होटल व्यवसाई मंदी से हैं परेशान, दूसरी ओर रास्ता कैफे कोरोना मरीजों व तीमारदारों को दे रहा है मुफ्त में भोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के खौफ के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां एक ओर होटल व्यवसाई कोरोना के चलते मंदी का रोना रो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मंदी में भी कोटद्वार बेस अस्पताल के बाहर आमसौड़ स्थित रास्ता कैफे के युवा संचालक फूड वेन लगाकर जरूरतमंद लोगों, मरीजों और उनके तीमारदारों को नि:शुल्क भोजन और पानी वितरित कर रहे हैं।
कोटद्वार दुगड्डा नेशनल हाईवे पर आमसौड़ स्थित रास्ता कैफे रेस्टोरेंट के संचालक जतिन नेगी ने बताया कि इस फूड वेन पर मरीजों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को दाल चावल, बिरयानी और पानी नि:शुल्क दिया जा रहा है। यह कार्य वह अपने निजी खर्चें से कर रहे हैं। इस फूड वेन पर दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक खाना देने का समय रखा हुआ है। जतिन नेगी की टीम द्वारा बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों को ही नहीं बल्कि राह चलते जरूरतमंद लोगों को भी पानी और खाना बांटा जा रहा है। जतिन नेगी का कहना है कि काम वह करना चाहिए, जिसे करके रात को अच्छी नींद आ जाए। मेरी टीम में इस समय 10 से 12 युवा जुड़े हुए हैं। मेरा एक रेस्टोरेंट है रास्ता कैफे के नाम से है, जो कि कोटद्वार दुगड्डा के बीच में स्थित है। हम कोरोना काल से पहले इस कैफे की कुल इनकम का 10 प्रतिशत सरकारी स्कूलों को डोनेट करते थे, लेकिन विगत वर्षों से स्कूल बंद है। जिस कारण हमने सोचा कि इस पैसे को कहीं और लगाया जाय। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से हमारी नौकरी भी अच्छी है। जिससे हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। जतिन का मानना है कि सरकार तो जितना कर रही है, वह ठीक है हमें भी कुछ मदद करनी चाहिए। मेरी सभी लोगों से अपील है कि जो हमारी 108 सेवा के चालक हैं। जब भी वह रास्ते मिले तो उन्हें पानी की बोतल और कुछ खाने के लिए अवश्य दें। सभी को मिलकर ही इस कोरोना को हराना है।
उधर, कोरोनाकाल में जहां सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के तहत सभी होटल और रेस्टोरेंटों को बंद करने के आदेश जारी हो रखे हैं, जिसके चलते कोटद्वार के होटल और रेस्टोरेंट बंद पड़े हैं। जिससे कोटद्वार में आने जाने वाले तथा गरीब लोगों के लिए रास्ता कैफै द्वारा नि:शुल्क भोजन और पानी वितरित किया जाना वरदान साबित हो रहा है।