व्यापार मंडल ने की दुकानदारों से ओवररेटिंग न करने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना की दूसरी लहर के बीच शहर में फल व सब्जियों को अधिक मूल्य में बेचे जाने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी ने दुकानदारों से ओवररेटिंग नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ओवररेटिंग की शिकायत मिलने पर दुकानादारों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से चालान की कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच फलों, सब्जियों को ओवर रेट में बेचने की शिकायत भी आ रही है। जिस पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने बीते मंगलवार को कई दुकानों में छापेमारी भी की थी। इस दौरान आवररेटिंग मिलने पर 6 दुकानों का चालान भी किया गया था। बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुंसाई आदि ने बाजार में घूमकर लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकानदारों से ओवररेटिंग नहीं करने की अपील की। कहा कि ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से चालान व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।