ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगा देवस्थानमं बोर्ड का दल
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का 14 सदस्यीय दल आज केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा। इस मौके पर एडवांस दल केदारनाथ में बुनियादी सुविधाएं जुटाएगा। आगामी 17 मई को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई हैं किंतु धाम के कपाट पूरे विधि विधान और परम्परानुसार ही खोले जाएंगे। इधर कपाट खोलने की तैयारियों के लिए 14 सदस्यीय दल गुरुवार आज शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगा। दल में बोर्ड के अधिकारी, फार्मेसिस्ट, जेई, विद्युतकर्मी और स्वयंसेवक शामिल होंगे। यह दल मंदिर परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन, विद्युत व पेयजल आपूर्ति, आवास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा। वहीं धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इस बार भी काफी चुनौतियां होंगी। देवस्थानमं बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि गुरुवार को 14 सदस्यीय दल ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगा। जो सायं तक केदारनाथ पहुंच जाएगा।