रेट लिस्ट न पाए जाने पर दुकान स्वामी का चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन का छापेमारी अभियान जारी है। जनपद के प्रमुख शहरों में पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक दुकान में रेट लिस्ट न पाए जाने पर दुकान स्वामी का चालान भी किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया ओवर रेटिंग व कालाबाजारी पर सख्त कायवाही की जाएगी। डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पौडी, कोटद्वार, सतपुली व दुगड्डा बाजारों में दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जनपद में ओवररेटिंग, कालाबाजारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है। शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक और बाट एवं माप निरीक्षक की संयुक्त टीम ने पौड़ी व खांडयूसैंण में कई दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान पौड़ी एजेंसी चौक पर स्थित एक दुकान में रेट लिस्ट नहीं मिलने और बिक्री के लिए रखे गए उत्पाद पर पूरी जानकारी नहीं होने पर चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने सभी दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाने, ओवररेटिंग व कालाबाजारी न करने को कहा। केएस कोहली ने कहा कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में बाट एवं माप निरीक्षक जगदीश सिंह, पूर्ति नरीक्षक शैलेंद्र बड़ोला आदि शामिल थे।