कोविड अस्पतालों की जांच करेगा फ्लाइंग स्कवाड
-फ्लाइंग स्क्वाड में होगी सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम, एसपी-शहर अथवा ग्रामीण और सीएमओ द्वारा नामित एक डाक्टर की संयुक्त टीम
देहरादून। कोरोना संक्रमित मरीजों से बेड़ छिपाने वाले अस्पतालों पर फ्लाइंग स्क्वाड शिकंजा कसेगा। सरकार ने रविवार को अस्पतालों का औचक जांच करने के लिए जिला स्तर पर विशेष जांच दल गठित कर दिए। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम, एसपी-शहर अथवा ग्रामीण और सीएमओ द्वारा नामित एक डाक्टर की संयुक्त टीम इस फ्लाइंग स्क्वाड में होगी। स्क्वाड समय समय पर कोविड 19 अस्पतालों की औचक जांच करेगा। जांच रिपोर्ट प्रतिदिन डीएम को दी जाएगी। मालूम हो कि अस्पतालों में बेड को लेकर पिछले काफी दिनों से सही जानकारियां नहीं दी जा रही हैं।
कई बार ऐसा हुआ है कि वेबसाइट पर बेड खाली देखकर लोग मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें बेड़ खाली न होने की बात कर लौटा दिया गया। नेगी ने कहा कि हाल में यह जानकारी में आया है कि कोविड 19 के उपचार के लिए बनाए गए अस्पताल में बेड उपलब्धता के सही आंकड़े नहीं दिए जा रहे हैं। यह बेहद गंभीर है। अब से फ्लाइंग स्क्वाड नियमित रूप से कोविड अस्पतालों की जांच करेगा। जिन अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या तथ्य छिपाने वाली बात सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।